चतरा, जुलाई 7 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के नागर गांव झोकिया आहर के समीप पानी भरा एक गड्ढा से एक लापता बच्चे का शव पुलिस ने रविवार को बरामद किया है। मृतक बच्चा नागर भुइया टोली के सनमुख भारती का 10 वर्षीय पुत्र अजय कुमार है। अजय कुमार अपने घर से शनिवार के दोपहर से लापता था। लापता होने से पहले अजय अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। पूछताछ और छानबीन के दौरान अजय के साथ गए उसके दोस्तों ने बताया कि सभी बच्चे झोकिया आहर के पास खेल रहे थे। इसी दौरान काला रंग का एक स्कॉर्पियो वहां आया और उसपर सवार तीन लोग नीचे उतरे और बच्चों को पकड़ने के लिए दौडाने लगे। इस दौरान सभी बच्चे आहर में कूद गए। दो बच्चे पानी से निकल कर भाग गए और अजय आहर में डूब गया। बचकर भाग निकले बच्चों ने गांव में जाकर इसकी सूचना दिया। जिसके बाद अजय के माता-पिता और गांव वाले अजय क...