रुडकी, दिसम्बर 27 -- भगवानपुर। थाना क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी पुत्री की संदिग्ध हालत में लापता हो जाने की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बेटी की तलाश कराए जाने की मांग की है। पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उनकी बेटी चार दिन पहले संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी आसपास काफी तलाश की, लेकिन अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। उप निरीक्षक चंद्र मोहन ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...