बोकारो, दिसम्बर 30 -- गोमिया। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिदरी गांव से शनिवार को लापता हुए दो नाबालिग छात्र आखिरकार सकुशल अपने घर लौट आए। बच्चों की सुरक्षित वापसी की खबर मिलते ही परिजनों सहित पूरे गांव में राहत का माहौल है। चिदरी गांव निवासी चेतलाल साव का पुत्र बिटू कुमार (13 वर्ष) व संतोष राम का पुत्र रिम्स कुमार (13 वर्ष) दोपहर करीब तीन बजे चतरोचट्टी बाजार घूमने घर से निकले थे। देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई और आसपास इलाकों में खोजबीन शुरू की गई। इसके बाद चतरोचट्टी थाना में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई। बच्चों ने घर लौटने के बाद जो कहानी बताई, वह किसी रोमांचक सफर से कम नहीं थी। दोनों बच्चे पहले कोनार डैम घूमने गए, फिर चौक पहुंचकर समोसे खाए। इसके बाद वे गोमिया रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन पैसेंजर ट्रेन निकल चुकी थी।...