बेगुसराय, जून 17 -- नावकोठी। थाने के एक गांव से 10 जून को लापता हुई दो किशोरियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों किशोरी नावकोठी बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। परिजनों से बिना बताये बेगूसराय चली गयी। वहां से हैदराबाद चली गयी थी। परिजनों के द्वारा नावकोठी थाना में उसके लापता होने का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस की तकनीकी सेल की टीम की मदद से दोनों को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बयान के लिए न्यायालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...