पीलीभीत, जनवरी 11 -- पीलीभीत,संवाददाता। घर से लापता हाईस्कूल के दो छात्र और कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा की बाइक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मिलने के बाद अब सुनगढ़ी पुलिस की एक टीम ग्वालियर रवान हो गई है। टीम ग्वालियर पुलिस के सहयोग से वहां लगे सीसी कैमरों की फुटेज चेक करेगी ताकि अगली लोकेशन मिल सके। हालांकि तीनों लोग जिस मोबाइल फोन को अपने साथ ले गए हैं। वह सभी लगातर स्विच ऑफ आ रहे हैं। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के राजीव कॉलोनी निवासी रामगोपाल शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र वैभव शर्मा,थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के रामवाटिका कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय दीपक पुत्र मुनेंद्र, थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला नखासा निवासी एक छात्रा 29 दिसंबर से लापता है। वैभव अपने घर से बाइक और एक मोबाइल, दीपक अपने घर से पौने दो लाख रुपये और छात्रा अपने पिता के मोबाइल में से ...