नोएडा, दिसम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। कासना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को लापता हुआ 3 वर्षीय बच्चा सकुशल बरामद हो गया। बच्चे के मिल जाने के बाद पीड़ित परिजनों व पुलिस ने भी राहत की सास ली। कासना में बिहार छपरा जिले के छित्रजय गाव निवासी लगन परिवार के साथ किराये पर रहते हैं। उनका तीन साल का बेटा सौरभ उर्फ अंश घर के बाहर खेल रहा था। वह शुक्रवार की शाम अचानक गायब हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की तलाश शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन रात अधिक हो जाने की वजह से बच्चे का पता नहीं चल सका। कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि बच्चा खेलते हुए घर से बाहर निकल गया और रास्ता भटक गया था। देर रात बच...