मिर्जापुर, अगस्त 14 -- जिगना। थाना क्षेत्र के बघेड़ाकला गांव के दुबहां मजरे से मंगलवार शाम अचानक लापता हुए तीनों किशोरों को गुरुवार सुबह नौ बजे आरपीएफ ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर बरामद कर बाल सुधार गृह की सुपुर्दगी में दे दिया। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक मिथिलेश राय के साथ परिवारवालों को प्रयागराज रवाना किया गया है। पूर्व प्रधान विजय पांडेय ने बताया कि बाल गृह में मजिस्ट्रेट ने किशोरों का बयान दर्ज किया है। मेडिकल कराने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया जाएगा। किशोरों ने परिवार वालों को बताया कि मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे जिगना रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पर सवार होकर प्रयागराज पहुंचे थे। फिर मेल ट्रेन पकड़कर दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली में काफी देर तक इधर-उधर टहलने के बाद बुधवार की शाम प्रयागराज ...