बागपत, सितम्बर 16 -- शामली के चुनसा से तीन दिन पहले लापता किशोरी के साथ एक अधेड़ व्यक्ति ने जहर खा लिया। दोनों बिजरौल अंडरपास से कुछ दूरी पर रेलवे पटरी के पास बेहोश हालत में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। विकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया, जहां पर अस्पताल में उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई, जबकि व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेल मार्ग पर बिजरौल अंडरपास से कुछ दूरी पर रेलवे पटरी के पास सोमवार को एक किशोरी और एक अधेड व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़े मिले। बड़ौत रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने उसकी सूचना पर फोन पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बडौत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उनकी जांच की पता चला कि दोनों ने जहर खा रखा है। हालत खराब होने पर ...