लातेहार, सितम्बर 9 -- लातेहार,प्रतिनिधि। लातेहार शहरी क्षेत्रों में दोबारा मवेशी चोर सक्रिय हो गये हैं। वहीं इन दिनों मवेशी चोरी की घटनायें बढ़ गयी हैं। शहर के मेन रोड स्थित सुधा वस्त्रालय के संचालक गुंजन कुमार शौंडिक की गाय बीती रात्रि करीब 2:21 बजे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। इसी तरह धर्मपुर निवासी पांडेयपूरा स्कूल के प्रधानाचार्य आशीष कुमार सिन्हा की गाय भी उनके घर से पांच सितंबर की रात्रि चुरा ली गयी थी। दोनों घटनाओं के बाद पीड़ितों ने लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को आवेदन देकर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने जुबली चौक के आगे राठौर कॉम्प्लेक्स के पास एक पिकअप वाहन में गायों को लादकर फरार हो गए। गुंजन कुमार ने बताया कि गाय रोज़ की तरह दुकान के पास बंधी थी। देर रात संदिग्ध हरकतें...