लातेहार, अगस्त 27 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा प्रतिमा स्थापित कर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की गई। जिला मुख्यालय के सोमेश्वर शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन, राधाकृष्ण मंदिर चट्टी मुहल्ला और पहाड़पुरी में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गई। सोमेश्वर शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन डुरूआ में रांची से आये अमरनाथ पंडित के सानिध्य में पूजा अर्चना संपन्न कराया गया। मौके पर यजमान के रूप में प्रवीण कुमार अग्रवाल सप्तनीक मौजूद थे। मौके पर सांसद कालीचरण सिंह व विधायक प्रकाश राम ने भंडारे का उद्घाटन किया। मौके पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है,बल्कि गांव की एकता और भाईचारे को भी मजबूत करता है। मौके पर अध्य...