लातेहार, सितम्बर 6 -- लातेहार हिटी । जिला मुख्यायल मे शुक्रवार को केंद्रीय कमेटी के तत्वावधान में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला। जुलूस शहर के माको मोड से प्रारंभ हुआ जो मेन रोड जामा मस्जिद होते हुए जिला खेल स्टेडियम तक पहुंचा। यहां जुलूस एक जलसा में तब्दील हो गया। मौके पर पर हजरत मौलाना मुफ्ती मोहसिन ने कहा यह दिन हमारे लिए एक नियमित एवं खास है. गुलाम गौस ने कहा की हुजूर की पैदाइश पूरे इंसानियत के लिए रहमत है। मुफ्ती मोदस्सिर ने भी इंसानियत का पैगाम दिया और बताया की मोहम्मद साहब किसी एक जाती धर्म के लिए नहीं बल्कि पुरे दुनियां के लिए रहमत बन कर आये। मौके पर हयात एकडमी के द्वारा पौधा का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन बरकतुल्लाह रिजवी ने किया। जुलुस में कई गांव के लोग शामिल थे। मौके पर शमसुल होदा, आफताब आलम, रिजवान ...