लातेहार, जून 1 -- लातेहार, संवाददाता। जैक द्वारा घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में लातेहार जिले की कुमकुम कुमारी ने वाणिज्य संकाय में 84 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले, गांव और विद्यालय का नाम रौशन किया है। कुमकुम संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय, महुआडांड़ की छात्रा हैं और पढ़ाई को लेकर कुमकुम की मेहनत एवं लगन ने उसे यह सफलता दिलाई हैं। कुमकुम की उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे महुआडांड़ प्रखंड के लिए गर्व का विषय बन गई है। परिवार की सादगी, सपनों की ऊंचाई कुमकुम कुमारी की मां कविता देवी गृहिणी हैं। परिवार में कुमकुम की दो बहनें और एक भाई हैं, जिनमें वह सबसे बड़ी हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने लक्ष्य को स्पष्ट रखा और अब आगे की पढ़ाई के बाद बैंक मैनेजर बनने की इच्छा रखती हैं। कुमकुम ने बताया कि...