लातेहार, नवम्बर 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार प्रीमियर लीग सह सांसद खेल महोत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह सोमवार को संपन्न हुआ। उद्घाटन अवसर पर संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में खेल भावना और अनुशासन पर बल दिया गया। बताते चलें कि इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को 21 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये की धनराशि से सांसद काली चरण सिंह द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच 12 नवंबर को खेला जाएगा। इस अवसर पर खेल प्रेमियों और स्थानीय युवाओं में उत्साह देखा गया। आयोजन को सफल बनाने में खेल संघ के पदाधिकारियों ने भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...