लातेहार, दिसम्बर 21 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट संघ लातेहार के द्वारा जिला स्‍टेडियम में खेले जा रहे अंडर-14 किक्रेट लीग के एक मैच में रविवार को लातेहार ने गढ़वा को 110 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए लातेहार की टीम 37.5 ओवरों में 190 रन बनाये। टीम की ओर से इशांत कुमार ने 38 व गगन भारद्वााज ने 26 रनों का योगदान दिया। जबकि गढ़वा की ओर गेंदबाजी करते हुए जावेद आलम और अर्जुन सिंह ने 3-3 विकेट चटकाये। जवाबी पारी खेलने उतरी गढ़वा की पूरी टीम 29.3 ओवरों में 80 रनों में ही ढेर हो गयी। टीम की ओर से अध्‍यांश चौधरी ने सर्वाधिक 28 रन बनाये। लातेहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष राज ने आठ ओवरों में 15 रन दे कर चार विकेट चटकाये। आर्यन राज, गगन भारद्वाज और पार्थ कुमार को 2-2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्‍...