लातेहार, दिसम्बर 22 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के अम्वाटिकर स्थित श्रीराम वाटिका में सोमवार को लातेहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड फेडरेशन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष परवीन लोहिया, राम बांगड़ महासचिव नवजोत अलंक रोहित पोद्दार महासचिव रोहित अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी रीजनल वाइस प्रेसिडेंट संजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल स्कूटीव अमित किशोर डॉक्टर अभिषेक रामदीन साहित्य पवन विनोद प्रसाद शामिल रहे। साथ ही इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का लातेहार चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स द्वारा शॉल देकर अतिथियों को स्वागत किया गया। बैठक में लातेहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एक मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से रांची से टोरी तक चलने वाले ट्रेन को गढ़वा तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। व...