बागपत, सितम्बर 13 -- अहमद शाहपुर पदड़ा गांव निवासी नूरहसन ने बताया कि गत दिवस वह अपने घर पर बैठा हुआ था। तभी शाम करीब साढ़े आठ बजे गांव के ही रहने वाजिद और अलीशेर ऑटों में सवार होकर उसके घर पर पहुंचे। दोनों शराब के नशे में धुत्त थे। आरोप लगाया कि घर पर पहुंचते ही दोनों उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। उसने विरोध जताया, तो आरोपियों ने लाठी-डंड़ों से उस पर हमला बोल दिया। हमले में उसके हाथ की हड्डी भी टूट गई। बताया कि शोर-शराबा होने पर आसपास के लोंगों ने उसकी जान बचाई। बताया कि इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...