बांदा, दिसम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता एक दुकान पर बैठे युवक पर तीन युवकों समेत 12 अज्ञात ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। शहर के आजाद नगर निवासी गौरव सिंह पुत्र श्री सुधीर सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर को रात 8 बजे अपने मुहल्ले में साहू जी की दुकान के पास बैठा था। बगल में मुहल्ले के रहमान व सद्दाम भी बैठे थे। तभी गायत्री नगर चमरौडी तिराहे का महेन्द्र कुशवाहा व गोलू गुप्ता उर्फ डीडी व अंकुश गुप्ता डीडी निवासी डीआर पब्लिक स्कूल के पास व 12 लड़के अज्ञात हाथों में लाठी डंडा लेकर आए। महेन्द्र ने गाली देकर कहा कि कहा मारो। सभी लडके लाठी डंडो से मारने लगे। जेब में रखा फोन टूट गया। वही पर गिर गया । तब स‌द्दाम व रहमान ने ललकारा तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि तीन नामजद समेत 12 अज्ञात पर रिपोर्...