बरेली, जनवरी 15 -- फरीदपुर। सब्जी मंडी में विवाद के बाद दूसरे समुदाय के दबंगों ने दुकानदार को घेर कर मारपीट की। दबंगों से बचकर दुकानदार एमएलसी के घर में घुस गया। उसके पीछे आरोपी भी एमएलसी के घर में घुस गए और गालीगलौज की। घटना के समय एमएलसी कुंवर महाराज एसआईआर के कार्य से बहेड़ी क्षेत्र में गए हुए थे। उनकी पत्नी घर में अकेली थीं। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने एमएलसी की सुरक्षा में पुलिस पिकेट लगाने की मांग की है। इधर, पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर आरोपी कारोबारी और उसके 25-26 साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। भाजपा के एमएलसी कुंवर महाराज सिंह की मुख्य मार्ग पर कुंवर प्लाजा मार्केट के पीछे कोठी है। पुलिस के मुताबिक बुधवार देर शाम फरीदपुर बड़ी सब्जी मंडी में फर्रखपुर मो...