फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 30 -- मोहम्मदाबाद । अरसानी गांव निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने गांव के ही शंकर उर्फ प्रदीप सिंह ,कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर निवासी शिवा उर्फ शक्ति राठौर एवं सुनार वाली गली निवासी शिवम गुप्ता तथा मोहम्मदाबाद निवासी ऋषि ढाबा वाला एवं एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है कि दो वर्ष पूर्व गांव के ही शंकर उर्फ प्रदीप सिंह ने पुष्पेंद्र सिंह से Rs.20000 उधार लिए थे तथा दो माह में रुपए वापस करने का वादा किया था l कई बार रुपए मांगने पर भी वापस नहीं दिए l 16 अगस्त की रात लगभग 8 बजे फोन पर पुष्पेंद्र को सड़क पर बुलाया तो पुष्पेंद्र सड़क पर पहुंचा तो उक्त लोगों ने अपने चार से पांच अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर चले गए l थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर र...