संवाददाता, जनवरी 24 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया में शनिवार दोपहर दो पक्ष लाठी-डंडे-असलहे लेकर आमने-सामने आ गए। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बांकी गांव के फुलवरिया टोला में भूमि विवाद में दिन-दहाड़े गोलियां तड़तड़ा उठीं। दिन-दहाड़े सात राउंड से अधिक गोलियां चलने के चलते सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गौरीबाजार पुलिस के साथ ही कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने पांच खोखा खेत व मौके से बरामद किया और अन्य नमूने भी एकत्रित किए। देर शाम तक घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद नहीं हो सका था। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। गांव की विमला देवी पत्नी वीरेंद्र यादव के नाम से एक जमीन बैनामा कराया गया है और उसकी चहारदीवारी हो चुकी है। चहारदीवारी के अंदर दूसरे पक्ष के लोग गड्ढा सुबह ख...