ललितपुर, दिसम्बर 22 -- थाना सौंजना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सड़कोरा में किसी बात को लेकर एक महिला का विवाद मोहल्ले के ही दो विपक्षियों से हो गया। बात बढ़ने पर दोनों ने महिला और उसके पति के साथ गाली-गलौज कर लाठी डंडा से हमला बोला। जिसमें महिला के पति के हाथ में फैक्चर हो गया। पीड़िता ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम सड़कोरा निवासी पूजा पत्नी हरिराम अहिरवार ने थाना सौंजना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि पांच नवंबर की दोपहर उसका विवाद उसके ही मोहल्ले में रहने वाले विपक्षी गिरधारी पुत्र हरदास आदि से हो गया था। इस दौरान दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इस बीच गिरधारी ने अपने एक अन्य साथी के घर पर मिलकर उसे और उसके पति को दबोच लिया और उनके साथ सरेआम गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से जमकर मारपीट की, जिससे महिला और उसके...