अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। बाराबंकी के रामस्वरूप विश्वविद्यालय के अवैधानिक रूप से संचालित विधि पाठ्यक्रम को बंद कराने और छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से नाका हनुमानगढ़ी तक मशाल जुलूस निकाला। छात्रों ने सड़क पर उतरकर विवि में लाठी चार्ज की निंदा की और पुलिस- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एबीवीपी के संयोजक शशांक विद्यार्थी ने कहा कि लाठीचार्ज प्रकरण में संलिप्त पुलिसकर्मियों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के निजी गुंडों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बिना नवीनीकरण व अनुमति के अवैध रूप से संचालित विधि पाठ्यक्रम की जांच कराई जाए। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई करके विश्वविद्यालय को बंद किया जाए। सा...