मोतिहारी, दिसम्बर 24 -- अरेराज। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को शिक्षकों ने 'संघर्ष दिवस' मनाया। यह कार्यक्रम 24 दिसंबर 2005 को पटना में शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की याद में आयोजित किया जाता है। संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि 20 साल बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की कई मांगें अधूरी हैं। उन्होंने सरकार से अनुरोध करते हुए मुख्य रूप से बिना शर्त सभी शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान करने व पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग उठाई। इतना ही नहीं पारदर्शी तरीके से ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा भी प्रदान किया जाय। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इन मांगों पर जल्द विचार नहीं करती है, तो शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर संतोष कुमार तिवारी के साथ साकिर हुसैन, शारदा कुमा...