समस्तीपुर, जून 8 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के लाटबसेपुरा पंचायत के वार्ड 10 एवं मुसरीघरारी नगर पंचायत के बथुआ वार्ड 14 में पानी की परेशानी को दूर करने के लिये बोरिंग गाड़ने के कार्य का शुभारंभ किया गया। बोरिंग गाड़ने से पूर्व लोगों ने मशीन की पूजा अर्चना की। लोगों ने बताया की इसके लिये जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं मंत्री के आप्त सचिव बबलू ने जेई सुशांत को आग्रह किया गया था। आग्रह के बाद इन लोगों ने बोरिंग गाड़ने का निर्देश दिया। मौके पर लाल बाबू राम, आगम कुमार गुप्ता, गौतम कुमार, नथुनी पासवान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...