भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर। लाजपत पार्क मैदान स्थित शनि मंदिर में मंगलवार को भगवान शनिदेव की जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया और 1100 दीपक प्रज्ज्वलित किए गए, जिससे पूरा परिसर आध्यात्मिक प्रकाश से जगमगा उठा। साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं भजन संध्या के आयोजन से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष नीतेश भारतवाज ने बताया कि मंदिर की स्थापना वर्ष 2023 में हुई थी और तब से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि होती ही रही है। आयोजन में वार्ड पार्षद नंदिकेश शांडिल्य, सोनू यादव, महंत अमित पिंकू, राकेश दास, पप्पू राय समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...