नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, प्रसं। लाजपत नगर फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह करीब 8:20 बजे हाइड्रा क्रेन खराब होने से रिंग रोड पर मूलचंद से आश्रम की ओर जाने वाले कैरिजवे पर यातायात प्रभावित रहा। जाम लगने से आसपास की सड़कों पर भी आवाजाही प्रभावित रही। घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। यातायात पुलिस के अनुसार, रिंग रोड पर मूलचंद से आश्रम की ओर जाने वाले कैरिजवे पर फ्लाईओवर पर क्रेन खराब होने से वाहनों की आवाजाही में गंभीर बाधा उत्पन्न हुई। समय पर लोगों को फेसबुक और एक्स पोस्ट के माध्यम से इस समस्या से अवगत कराया गया था। लेकिन सुबह वाहनों की दबाव अधिक होने के कारण स्थिति बिगड़ी, जिसे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने संभाला। वाहनों को डायवर्ट करना पड़ा। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...