भोपाल, अगस्त 12 -- राम जन्मभूमि आंदोलन में अपनी सक्रीय भूमिका निभाने वाली भाजपा की वरिष्ठ राजनेत्री उमा भारती ने देश में असमानता पर खुलकर बयान दिया है। उमा भारती ने कोविड-19 के दौर को याद करते हुए कहा, देश में तब लाखों लोगों को डेथ मार्च करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ अमीरों के कुत्ते हवाई जहाज से भेजा था। जानिए उन्होंने और क्या कुछ कहा। इसके साथ हम आपको चार तथ्य बताएंगे, जो साबित करते हैं कि भारत में आज भी असमानता मौजूद है।लाखों लोगों ने डेथ मार्च किया दरअसल उमा भारती टीवी-9 पर एक कार्यक्रम के दौरान देश में रामराज्य और समानता का दौर आने पर बात कर रहीं थीं। तभी उन्होंने देश के अंदर मौजूद असमानता का जिक्र कोविड के दौरान पैदा हुई समस्याओं का उदाहरण देते हुए कर दिया। उमा भारती ने कहा, कोरोना काल में हमने देखा है कि लाखों लोग डेथ मार्च किए थे। गरी...