बुलंदशहर, अक्टूबर 24 -- नगर क्षेत्र में एक परिवार चांदपुर रोड पर धरने पर बैठ गया। आरोप है कि दबंगों ने एक मकान बेचने के बहाने धोखे से 57 लाख रुपये अधिक ट्रांसफर कराकर हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर हत्या की धमकी दी जा रही है, जबकि नगर पुलिस भी आरोपियों का पक्ष ले रही है। नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोकझोंक के बाद हल्का बल प्रयोग करते हुए पीड़ित परिवार को धरने से उठा लिया। इसके चलते वहां हंगामे की स्थिति बन गई। पीड़ित पक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। 23 अक्तूबर की देर शाम नगर के चांदपुर रोड पर बिजलीघर के समीप एक परिवार के छह-सात लोग सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। धरने में महिलाएं भी शामिल थीं। पीड़ित राजेश सिंह चौहान ने बताया कि उनके द्वारा एक मकान खरीदा था। मकान बेचने वालों ने इंकमटैक्स रिटर्न भरने में जर...