नई दिल्ली, मई 28 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली की मोती नगर पुलिस ने 35 लाख रुपये चोरी करके फरार हुए कंपनी के अकाउंटेंट को रकम समेत यूपी के आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरुग्राम के मानेसर निवासी विवेक राज उर्फ साहिल के रूप में हुई है। पुलिस को 24 मई को डायनमिक फोर्ज कंपनी के कार्यालय में चोरी होने की शिकायत मिली थी। कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि वह कार्यालय की आलमारी में 35 लाख रुपये रखकर लाजपत नगर स्थित कार्यालय चला गया था। उस दौरान कंपनी के कार्यालय में अकाउंटेंट विवेक राज मौजूद था। शाम करीब 7:15 बजे वापस आकर देखा तो आलमारी खुली थी और उसमें रखे रुपये गायब थे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को आजमगढ़ स्थित एक होटल से रकम समेत दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...