मुंगेर, सितम्बर 6 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर के जिला परिषद भवन को सचिवालय के तर्ज पर रीमॉडलिग किया जायेगा। इसके साथ ही जिला परिषद सभागार को हाईटेक बनाया जायेगा। इसको लेकर जिला परिषद की ओर से टेंडर भी निकाला गया है। सचिवालय की तर्ज पर जिला परिषद भवन को मॉडलिंग किये जाने के बाद भवन काफी आकर्षक लगेगा। गौरतलब है कि अंग्रेज के जमाने में तैयार जिला परिषद के भवन को बेहतर तथा सचिवालय की तर्ज पर तैयार करने को लेकर जिला परिषद की बैठक में सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया था। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कार्य पूर्ण होने के बाद जिले के आकर्षक भवनों में जिला परिषद का भवन शामिल हो जाएगा। वहीं कई समस्याओं से जूझ रहे तारापुर बस स्टेंड में लगभग 24 लाख रुपया की लागत से यात्री सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। -- 83 लाख रुपये ...