कटिहार, सितम्बर 20 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र। बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली घर घर जल नल योजना में संवेदक का मनमाने रवैया एवं विभागीय पदाधिकारी के लापरवाही के कारण ग्रहण लगा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की समस्या अब तक बनी हुई है। लोग अभी भी आयरन युक्त पानी पीने को विवश हो रहे हैं। इस योजना के तहत लगभग सभी पंचायतों के प्रत्येक वार्डों में पानी टंकी एवं पाइप लाइन बिछाया कर घर घर नल का कनेक्शन दिया गया था। जिसको देखकर ग्रामीणों में यह आशा जगी थी कि अब आयरन युक्त दूषित जल से सबों को निजात मिलेगी। लेकिन लोगों के उम्मीद पर विभाग ने पानी फेर दिया है। शुरुआत में पांच छह महीने लोगों को ठीक ठाक पानी मिलने लगा। बाद में धीरे-धीरे कहीं पाइप लाइन में लिकेज तो कहीं मोटर में खराबी तो कहीं...