संतकबीरनगर, जनवरी 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कांटे क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों की आबादी के इलाज के लिए जिगिना में बूधा कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है। जिससे ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार मिल सके लेकिन इनका उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। लाखों खर्च करने के बाद भी बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। अस्पताल पर डॉक्टरों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। स्वास्थ्य केन्द्र पर दवाएं, उपकरण व साफ-सफाई का अभाव है। ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता है। केन्द्र पर एएनएम कार्य संभालती हैं। सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के दावों के बावजूद ग्रामीण इलाज के लिए भटकने को मजबूर हैं। बूधा कला के नाम से जिगिना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुला है। यहां पर एक ...