बिजनौर, जनवरी 14 -- करीब पौने पांच लाख के गबन में अधिकारियों ने रोजगार सेवक और कंप्यूटर ऑपरेटर पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि रोजगार सेवक के पति ने करीब 8 लोगों के काम का पैसा अपने खाते में लिया। बीडीओ अफजलगढ़ ने रोजगार सेवक शैला अंजुम और कंप्यूटर आपरेटर के खिलाफ सरकारी धन के गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शैला अंजुम विकास खंड अफजलगढ़ की ग्राम पंचायत चांदपुर उदयपुर में ग्राम रोजगार सेवक है। उनके पति शहाबुद्दीन अहमद है। डिप्टी कमिश्नर श्रम रोजगार आरबी यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने ग्राम रोजगार सेवक पर अनियमित्ता करने का आरोप लगाया था। मामले की जांच हुई तो गड़बड़ी सामने आई। ग्राम रोजगार सेवक के पति ने खुद को जाब कार्ड धारक दिखा रखा था। शहाबुद्दीन ने अपनी तीन आइडी के काम के साथ ही जाब कार्ड धारक आठ लोगों के नाम के आगे अपने ही अलग अलग बैंक खात...