हापुड़, जनवरी 25 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर भंडा पट्टी में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। भीमनगर भंडा पट्टी निवासी विक्की ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 21 जनवरी को वह अपने पूरे परिवार के साथ पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गालंद गया था। शाम को उसका छोटा भाई घर का ताला लगाकर अपनी ड्यूटी पर मोदीनगर रोड पर स्थित ग्राम बदनौली गया था । रात में किसी समय चोरों ने घर में प्रवेश कर वहां रखे लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण और बीस हजार रुपये चोरी कर लिए। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर में रखा सामान इधर उधर फैला पड़ा है। जिसे देख उनके होश उड़ गए। आसपा...