कन्नौज, जनवरी 24 -- कन्नौज। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की लागत से खरीदी गई आधुनिक मशीनें और बनाए गए विशेष संस्थान आज मरीजों के लिए लाभकारी सिद्ध नहीं हो पा रहे हैं। कहीं विशेषज्ञों और प्रशिक्षित स्टाफ के अभाव में लाखों रुपये की मशीनें कमरों में बंद पड़ी धूल फांक रही हैं, तो कहीं करोड़ों की लागत से बने अस्पताल भवन वर्षों से संचालन की प्रतीक्षा में हैं। इससे एक ओर शासन की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीजों को निजी अस्पतालों की महंगी सेवाओं का सहारा लेना पड़ रहा है। हृदय रोग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन जनपद के सरकारी स्वास्थ्य संस्थान इन रोगों के समुचित इलाज में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। छिबरामऊ के सौ शै...