कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि 13 सितंबर 2025 को वह पत्नी की दवा कराने उसे लेकर सिराथू स्थित अस्पताल गया था। अस्पताल से पत्नी संदिग्ध दशा में लापता हो गई। वहां पर लगा सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला कि प्रयागराज के बहरिया का रहने वाला पूर्व प्रेमी शुभम मोदनलाल पड़ोस में रहने वाले अपने साथी राजेश कुमार, सुनील कुमार व दो अन्य के साथ पत्नी को लेकर फरार हो गया है। पत्नी अपने साथ चार लाख रुपये और लाखों के गहने भी ले गई है। मामले में अदालत के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने विवाहिता व आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...