बागपत, जुलाई 7 -- खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से लूटेरी दुल्हन दो लाख रुपये की नकदी और आभूषण लूटकर दो दिन बाद ही फरार हो गई। परिजनों को घटना का पता चला, तो उनमें हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने शादी कराने वाले बिचौलिया को तलाशा, तो वह भी फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। खेकड़ा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक अविवाहित था। परिजनों ने उसकी शादी कराने के काफी प्रयास किए, लेकिन शादी नहीं हो पाई। थक हारकर युवक ने अपने एक परिचित से शादी कराने के लिए कहा, तो उसने दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति के बारे में युवक को बताया। कहा कि वह अविवाहिता लोगों की शादियां कराता है, उससे जाकर मिल लो। वह तुम्हारी भी शादी करा देगी। बताया जाता है कि इसके बाद युवक दिल्ली पहुंचा और परिचित द्वारा बताए गए व्यक्ति के पास पहुंच गया।...