कन्नौज, जुलाई 15 -- तालग्राम, संवाददाता। ब्लॉक तालग्राम की ग्राम पंचायत टिकरी कल्सान, नेपालपुर, सिंगनापुर, सकरवारा, बघुलिहाई, पुखरायां सहित छह ग्राम पंचायतों में प्रधान और पंचायत सचिव की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। शिकायतकर्ता जीत सिंह पुत्र सियाराम निवासी नेपालपुर ने सीएम पोर्टल प्रेषित पत्र में आरोप लगते हुए बताया कि संबंधित ग्राम प्रधानों और सचिवों ने अपनी निजी फर्मों और अन्य बाहरी व्यक्तियों के नाम पर फर्जी भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। शिकायत में बताया गया है कि टिकरी कल्सान ग्राम पंचायत के प्रधान ने अपने पुत्र के बैंक खाते के संचालन में अंबे ट्रेडर्स नाम की एक फर्म मे लाखों रुपये का फर्जी लेनदेन किया गया। इतना ही नहीं अन्य पंचायतों में भी 40 किलोमीटर दूर के लोगों को जैसे ब्लॉक कन्नौज के मोच...