सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- वेद विहार कॉलोनी में हुई लाखों रुपये के आभूषण और नगदी की हुई चोरी की घटना में पुलिस दूसरे दिन भी हाथ खाली हाथ नजर आई। हालांकि अभी तक पुलिस कॉलोनी और कॉलोनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में ही लगी रही। वेद विहार निवासी रविंद्र का परिवार पुत्र मनीष के विवाह के बाद 20 दिसंबर को वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर के मुख्यद्वार सहित कमरों के ताले तोड़कर करीब 21 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण और 70 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। 22 दिसंबर को पडोसियों ने रविंद्र को चोरी की घटना की जानकारी देने पर वह 23 दिसंबर को घर पहुंचे थे। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया था। पुलिस ने रविंद्र की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्...