कौशाम्बी, जनवरी 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। भरवारी के शहीद गुलाब सिंह नगर मोहल्ले में बुधवार रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि वारदात का शीघ्र खुलासा कर लिया जाएगा। भरवारी के शहीद गुलाब सिंह नगर मोहल्ले की कमला देवी पत्नी स्व. चंदन लाल ने बताया कि उसके 11 वर्षीय बेटे प्रांजल का एक्सीडेंट बीते 16 जनवरी को हो गया था। इस दुर्घटना में उसका देवर लल्लन प्रसाद भी घायल हुआ था। हफ्तेभर से वह दोनों बेटियों स्वाती व यशी के साथ प्रयागराज में रहकर घायलों का इलाज करा रही थी। पीड़ित के मुताबिक गुरुवार की सुबह उसको पड़ोसियों ने घर के मेन गेट का दरवाजा खुला और ताला टूटा होने की जानकारी दी। रिश्तेदारों के साथ घर आकर देखा तो पता चला कि आलमारी-बक्सों का ताला तोड़कर चोर 50 हजार रुपया नकद व करीब छ...