नई दिल्ली, अगस्त 11 -- PM Fasal Bima Yojana: देशभर के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी में से एक पीएम फसल बीमा योजना भी है। इस योजना के तहत सोमवार को 35 लाख किसानों को 3900 करोड़ रुपए की बीमा राशि डिजिटल भुगतन के जरिए उनके खाते में हस्तांतरित की गई। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम भुगतान कार्यक्रम में बटन दबाकर किसानों के खातों में बीमा राशि का डिजिटल भुगतान किया। क्या है डिटेल इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत एवं बड़ी संख्या में किसा...