अयोध्या, जुलाई 14 -- बीकापुर। अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे के किनारे नगर पंचायत कार्यालय के समीप संचालित बेल्डिंग की दुकान के बाहर लाखों का सामान गायब हो गया। चोरी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। अंबेडकर नगर जनपद के हयातगंज टांडा नवासी फिरदौस आलम ने कोतवाली में दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि उनके भाई मंजूर आलम ने बीकापुर नगर पंचायत के बगल किराए के कमरे म वेल्डिंग की दुकान संचालित की जा रही है। वह भी कभी-कभी दुकान पर आकर काम करता है। बताया कि करीब दो महीना पूर्व उनके भाई मंजूर आलम किसी मामले में जेल में निरुद्ध हो गए हैं। 11 जुलाई को जब वह दुकान पर पहुंचा तो सभी सामान गायब मिला। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...