शामली, जून 12 -- नगर पंचायत द्धारा लाखों की लागत खर्च कर बनाये जा रहे सार्वजनिक बारात घर का निर्माण एक दशक से अधर मे लटका पडा है। जलालाबाद में बाईपास मार्ग पर करोडो की नगर पंचयत की भूमि पर दस साल पूर्व तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष रमा अशरफ द्वारा लगभग सडसठ लाख रूपये की लागत से सार्वजनिक बारात घर का निर्माण कार्य प्रारम्भ करया था परन्तु समय से ठेकेदार द्वारा समय से कार्य पूर्ण नही होने के कारण उक्त निर्माण कार्य उक्त कार्यकाल मे सम्पन्न नही हो सका एवं चुनाव मे कार्य रूक गया व नगर पंचायत मे दूसरे चुने गये चेयरमैन अब्दुल गफ्फार के कार्यकाल मे भी उक्त कार्य पूर्ण नही हो सका तीसरा कार्यकाल अब जहीर मलिक चेयरमैन बने तो पहले ही साल मे बारात घर पूर्ण करने का वादा किया परन्तु दो साल से अधिक का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी अभी तक बारात घर मे एक ईठ त...