बिजनौर, सितम्बर 9 -- रायपुर सादात। थाना नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम ब्राह्मणवाला निवासी नवनीत कौर ने आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने गांव का नाम रोशन किया। नवनीत कौर पिछले एक साल से पुणे में अमेरिकी कंपनी नौकरी कर रही थीं। इस समय उनका सालाना पैकेज करीब 14 लाख रुपये का था लेकिन उन्होंने पैकेज को दरकिनार कर देशसेवा करना उचित समझा। सोमवार को गांव पहुंची नवनीत कौर आसपास के ग्रामीणों के साथ-साथ भाजपा व भाकियू अ के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान इन लोगों ने नवनीत को शॉल ओढ़ाकर व राम दरबार देकर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। नवनीत के पिता सरदार हरदेव सिंह नवनीत ने मुरारका पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा पास की। इसके बाद 4 वर्ष चिकारा राजपुरा में बीटेक करने के बाद पुणे में 14 लाख के पैकेज पर नौकरी ज्वा...