मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में लाखों की लागत से आश्रय गृह बनकर तैयार है। इसके शुरू नहीं होने के कारण यहां आने वाले मरीजों के तीमारदारों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। अस्पताल में हर दिन 500 से अधिक मरीज भर्ती होते हैं। इनमें मेडिसिन से लेकर ऑर्थो तक के मरीज शामिल हैं। लेकिन, यहां तीमारदारों के रहने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। इनका कहना है कि वे किसी तरह मरीज के पास जमीन पर सोते हैं। तीमारदारों के लिए अस्पताल में पेयजल व शौचालय की भी उचित व्यवस्था नहीं है। उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के रहने का इंतजाम नहीं है। 200 किमी दूर से आने वाले तीमारदार कभी जमीन पर तो कभी पेड़ के नीचे रहकर मरीज...