विकासनगर, अक्टूबर 1 -- चकराता। उत्तराखंड स्वाभिमान मोचां के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार का गृह क्षेत्र लाखामंडल पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने ढोल दमाऊ व फूल-मालाओं से स्वागत किया। बॉबी पंवार ने कहा कि वह हमेशा प्रदेश के हित और युवा शक्ति की आवाज को बुलंद करने के लिए समर्पित रहेंगे। विदित हो कि बॉबी पंवार लंबे समय से प्रदेश में बेरोजगारों की आवाज बनकर संघर्ष करते रहे हैं। पेपर लीक प्रकरण को लेकर उन्होंने कई दिनों तक आंदोलन किया था। उनके और अन्य युवाओं की मांग पर ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंदोलनकारियों से मुलाकात कर सीबीआई जांच कराने की संस्तुति की है। इस मौके पर संजय चौहान, विशाल चौहान, बिट्टू वर्मा मनदेव राणा व विदेश उनियाल आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...