हरदोई, दिसम्बर 22 -- कल्याणमल। कोथावां कस्बे में लाखन आर्मी संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद अशोक का जोरदार स्वागत किया। पांच दिसंबर को शीतकालीन सत्र के दौरान मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने अपने अभिभाषण में पासी समाज के शासकों के अतुलनीय योगदान को लेकर पाठ्यक्रम में शामिल कराने की मांग की थी। सांसद की मांग से पासी समाज के लोगों में खूशी की लहर दौड़ गई और आज कोथावां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर लाखन आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रमोद पासी, रंजीत रावत, अर्पित वर्मा, अभिजीत वर्मा, पुष्पेन्द्र पासी, प्रदीप वर्मा, जितेन्द्र वर्मा जीतू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...