बक्सर, मई 30 -- डुमरांव। थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा से पिछले दिनों लापता हुई तीन बच्चों की मां को पुलिस ने लुधियाना से बरामद किया है। इस मामले के आरोपी युवक ने न्यायालय में समर्पण कर दिया है। पिछले दिनों महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर लापता हो गई थी। महिला के पति ने गांव के ही मंतोष गोड के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। अनुसंधानकर्ता एसआई प्रियंका कुमारी ने बताया कि मोबाइल लोकेशन से महिला के लुधियाना में होने की पुष्टि हुई। जिसके अधार पर बरामदगी की कार्रवाई की गई। महिला ने कोर्ट को बताया कि आरोपी युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा था। ब्लैकमेल कर भागने पर मजबूर किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...