काशीपुर, सितम्बर 17 -- बाजपुर, संवाददाता। दोराहा स्थित एक निजी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी संचालित मिलने पर स्वास्थ्य, राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम ने कार्रवाई कर सील कर दिया। उत्तर प्रदेश के स्वार निवासी सुभान ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत कर कहा था कि उसकी पत्नी नसरीन का उपचार बाजपुर के दोराहा स्थित एमसीसी अस्पताल में चल रहा था। जहां उपचार में लापरवाही के चलते उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। मामले में सीएमओ केके अग्रवाल ने जांच टीम का गठन किया था। टीम की जांच में अस्पताल बिना डिग्री के चिकित्सक द्वारा संचालित होना पाया गया। इसके बाद अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर दिया और अस्पताल को बंद करने के निर्देश दिए, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल चल रहा था। बुधवार को सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता ने पुलिस, स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम के साथ अस्पता...