औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- औरंगाबाद शहर में वाहन जांच के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाया जा रहा है। नावाडीह रोड निवासी सरयू प्रसाद के पुत्र प्रभात किरण पर वाहन जांच के क्रम में आठ हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। प्रभात किरण का कहना है कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध है लेकिन उसके बावजूद उसका जुर्माना लगाया गया है। शनिवार को वह अपनी बाइक से आ रहे थे। नावाडीह रोड में नूरी मस्जिद के पास उनका चालान काट दिया गया। उन्होंने जब चालान देखा तो उसमें पांच हजार रुपए का जुर्माना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने को लेकर लगाया गया है जबकि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध था। इसके अलावा आदेश नहीं मानने और सूचना नहीं देने का आरोप लगाते हुए दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। एक हजार रुपए का जुर्माना हेलमेट नहीं पहनने को लगा है। उन्होंने कहा कि उनके द्व...